खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 27, 2023

खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

मण्डला (News Witness)- मोहगांव थाना के अंतर्गत खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहगांव के करेगांव निवासी छुन्नु सिंह आर्मो अपने खेत में कार्य करने के दौरान खंबे के स्टे तार में करंट दौड़ रहा था। 

छुन्नु ने जैसे ही स्टे तार को पकड़ा उसके शरीर में करंट दौड़ गया। आसपास कोई मदद के लिए ना होने के कारण छुन्नु की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मोहगांव पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा एवं मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment