रेत माफियाओं पर कार्रवाई, वन विभाग के अमले ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 22, 2023

रेत माफियाओं पर कार्रवाई, वन विभाग के अमले ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर

मंडला - कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत वन परिक्षेत्र समनापुर बफरजोन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सीता जमरा के नेतृत्व में वनगश्ती के दौरान रेत उत्खनन करते हुए कुछ लोग देखे गए। बीट जैरासी के कक्ष क्रमांक 217 (1071) में जमुनिया नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे लोगो पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। मौके से ट्रेक्टर चालक रोहित कांवरे से पूछताछ की गई वनक्षेत्र में उक्त उत्खनन की वैध अनुमति संबंधित दस्तावेज न होना बताया गया। तब ट्रेक्टर ट्राली बची हुई रेत सहित, अवैध रेत उत्खनन में उपयोग किए गए उपकरण,  फावड़ा मौके से जप्त किया गया। ट्रेक्टर चालक ने बताया गया कि ट्रेक्टर धनीराम मेरावी वल्द कुंवरसिंह मेरावी साकिन पटपरा तहसील बिरसा जिला बालाघाट का है। अवैध उत्खनन रोकने हेतु समनापुर बफर वनपरिक्षेत्र की टीम में परिक्षेत्र सहायक अकलपुर नरोत्तम सिंह मेरावी, वनरक्षक घनश्याम सैयाम बीट जैरासी, वनरक्षक नरेन्द्र यादव बीट पण्ड्रापानी, वनरक्षक टहेलसिंह मानेश्वर बीट सरईपतेरा-1 एवं श्रमिक सुरेश सिंह धुर्वे, केवलसिंह धुर्वे, श्रमिक दोहाराम ठाकरे, एवं अन्य श्रमिक वन अमला ने सम्मिलित रूप से कार्य किया।


No comments:

Post a Comment