![]() |
जिला शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय में जांच परीक्षण |
मंडला - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिला शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केन्द्र में दी जाती है। जिससे कि पीडि़त बच्चे निरोगी हो और एक स्वस्थ्य समाज एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण हो। इसी उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 28 जून को जिला शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय मंडला में कटे होंठ और तालू वाले बच्चों का नि:शुल्क जांच व उपचार शिविर आयोजित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि शिविर 28 जून को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। शिविर में चयनित बच्चों के अलावा जिनका पंजीयन नहीं हुआ है। उन बच्चों का पंजीयन भी किया जाएगा। जिससे उन बच्चों को भी लाभ मिल सके। शिविर में दुबे सर्जिकल और डेंटल हॉस्पिटल जबलपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बच्चों का जांच परीक्षण किया जाएगा। जिन्हें उपचार के लिए नि:शुल्क डेंटल हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक अर्जुन सिंह ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्म से जन्मजात विकार हो जाते है। जिसका समय पर उपचार मिलने पर वह ठीक भी हो सकता है। ऐसे ही नवजात में जन्म से मोतियाबिंद, जन्मजात मूक एवं बधिर, जन्मजात कटे होंठ और तालू, जन्मजात तिरछे पैर, रीढ़ संबंधित विकार, जन्मजात आनुवांशिक विकार, जन्मजात हृदय रोग समेत अन्य बीमारियां नवजात शिशुओं में हो जाती है। ऐसे ही जन्मजात कटे होंठ और तालू वाले बच्चे जिनका जांच परीक्षण 28 जून को जिला शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। ऐसे सभी बच्चों के पालक अपने बच्चों को जिला चिकित्सालय स्थित डीईआईसी सेंटर मे आयोजित नि:शुल्क शिविर में आकर बच्चों का जांच परीक्षण कराकर उपचार कराए।
No comments:
Post a Comment