मण्डला : पुलिस के हेल्पलाईन नंबर पर दें नशा तस्करों की जानकारी, तुरंत होगी कार्रवाई, नाम भी रखा जाएगा गोपनीय - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, June 28, 2023

मण्डला : पुलिस के हेल्पलाईन नंबर पर दें नशा तस्करों की जानकारी, तुरंत होगी कार्रवाई, नाम भी रखा जाएगा गोपनीय

मोबाईल नंबर पर काॅल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दे  सकेंगे गोपनीय जानकारी 

मण्डला (NEWS WITNESS) - मण्डला में अब नशा तस्करी व तस्करों की सूचना लोग पुलिस को हेल्पलाईन मोबाइल नंबर पर दे सकेंगे। सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए मण्डला पुलिस ने विशेष प्लानिंग के तहत उक्त व्यवस्था की है। इससे पुलिस आमजन के बीच अपना इंटेलीजेंस नेटवर्क भी और मजबूत कर सकेगी।

पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन, नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक  का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु  “आपरेशन क्लीन स्वीपलॉन्च किया गया है। अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा  नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 जारी किया गया। उक्त नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकेगी। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायगा। साथ ही सटीक सूचना देने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment