![]() |
आबकारी विभाग की कार्यवाही |
मण्डला (News Witness) - कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना के निर्देशन मे जिला आबकारी विभाग द्वारा मण्डला जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत मण्डला में मुखबिर से सूचना मिलने पर रानी अवंतीबाई वार्ड न. 18 मण्डला में रिहायसी मकान में राहुल विश्वकर्मा पिता सीताराम उम्र 31 वर्ष के मकान की आबकारी टीम द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर 6 पेटी विदेसी मदिरा गोआ,जीनियस व्हिस्की,MD no 1 रम बरामद की गई।
मदिरा को जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया। जिसकी मात्रा 53.64 बल्क लीटर धारण क्षमता से अधिक होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), क, 34(2)के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। कार्यवाही के दौरान वृत प्रभारी मण्डला आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी बल उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment