![]() |
सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेश व जिले के पदाधिकारी रहे मौजूद |
निवास। रविवार को निवास के ऑडोटोरियम हॉल में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ब्लाक इकाई निवास के तत्वाधान में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम पर प्रदेश के पदाधिकारी के इलावा जिले भर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी पहुंचे कार्यक्रम के पूर्व आराध्य देवी मां सरस्वती पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई वही कार्यक्रम पर प्रदेश व जिले से पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमपी
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बेरागी( गन्नू भैया) ने सभी
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन से जुड़ा
हूं और मुझे लगभग 25 वर्षों
से इस संगठन से जुड़ा हूं
मतभेद हो जाए पर मनभेद कभी नही होना चाहिए हमारे सभी पत्रकार को एक
जुट होकर कार्य करना चाहिए
हमारे जिले में सभी पत्रकार अपने कार्य क्षेत्र में निर्भीक होकर
पत्रकारिता कर रही हैं जिस तरह से हमारा संगठन ने हर ब्लाकों में अलग अलग अध्यक्ष
नियुक्त किया हैं और ऐसे पत्रकारों को चुना हैं कही न कही वह जनहित में कार्य कर
रहे हैं
जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा ने कहा
संगठन वही मजबूत हैं जिसके कार्यकर्ता बहुत ही मजबूत हो अकेला व्यक्ति कुछ नही कर सकता पर वही व्यक्ति जब संगठन में आकर संगठित होकर कार्य करता हैं तो आसानी से हर कार्य कर लेता हैं हमारा संगठन पत्रकार साथी के हित की लड़ाई लड़ता हैं। कार्यक्रम पर पहुंचे सभी पत्रकार साथियों का माला पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे कुशल मंच संचालन पूजा ज्योतिषी और उदय चौधरी द्वारा किया गया।
सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम पर प्रदेश स्तर जिला स्तर से लेकर तहसील
में कार्य करने वाले प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रानिक मीडिया सभी पहुंचे हुए थे
इतना ही नही एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन संघ के इलावा अन्य संगठन के सदस्य भी
इस सम्मान समारोह में पहुंचे वही पदाधिकारियों द्वारा सभी का माला पहनाकर और
सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया हैं वही निवास की कार्यकारणी का गठन किया गया
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम
पर गणेश बैरागी प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, एसपी तिवारी, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, अखिलेश अग्रवाल, दीपक जाट, लखन भांडे, आरपी यादव, हरबंस सिंह ठाकुर, पूजा ज्योतिषी, दीप्ति कौर, टीकाराम चौधरी, नारायण गंज ब्लॉक अध्यक्ष
बेनीलाल लाल
सिंगरौरे, बीजादांडी
ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिसोदिया,
निवास के अध्यक्ष कुंज बिहारी शुक्ला, उदय चौधरी देवेंद्र अग्रवाल, राजेश जैन, आदित्य किंकर पांडे, दुर्गेश कुशवाहा, राजकुमार मिश्रा, आलोक जैन, रोहित चौकसे, ऋषभ गुप्ता, दिनेश प्रजापति, देवेंद्र चौधरी, निखिल जायसवाल,शिव चरण विश्वकर्मा, करण रजक , राजेश सिंगरोरे, रवि झरिया, बाबू लाल यादव यूनियन
के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment