मण्डला : आज 24 जून को रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का रूट - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 24, 2023

मण्डला : आज 24 जून को रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का रूट

गाजीपुर-फूलसागर-बकौरी-खारी-बबलिया-रिपटा-जुझारी-सिंगपुर-पिपरिया बजार-निवास-बिझौली-बिसौरा-मानिकपुर


मण्डला - वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान एवं उनके शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 22 से 27 जून तक गौरव यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े अलग-अलग रूट से निकलती हुई 27 जून को समाप्त होगी। शनिवार 24 जून को रूट क्रं.-2 के लिए निर्धारित गौरव यात्रा प्रातः 9 बजे गाजीपुर में पहुंचेगी। इसके पश्चात फूलसागर में यात्रा का स्वागत प्रातः 10 बजे किया जाएगा। गौरव यात्रा के अंतर्गत बकौरी में 11 बजे सभा का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। 

दोपहर 12 बजे वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा खारी से पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे बबलिया में गौरव यात्रा सभा का आयोजन होगा। दोपहर 2 बजे यात्रा रिपटा, दोपहर 2:30 बजे जुझारी, दोपहर 3 बजे सिंगपुर, दोपहर 3:30 बजे पिपरिया बजार एवं शाम 4:30 बजे निवास बस स्टेंड पहुंचेगी। निवास बस स्टेंड में गौरव यात्रा के स्वागत में बड़ी सभा का आयोजन होगा। इसके पश्चात 5:30 बजे बिझौली, 6 बजे बिसौरा तथा 6:30 बजे मानिकपुर यात्रा पहुंचेगी। इसके बाद डिंडौरी जिले में यात्रा का प्रवेश होगा।


No comments:

Post a Comment