![]() |
केन्द्रीय मंत्री मंडला-नैनपुर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी |
मण्डला - आज 21 जून को मंडला फोर्ट से एक नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ होगा। वर्षो इंतजार के बाद आज 21 जून को मंडला को एक नई पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिलेगी। बता दे कि 21 जून को केंद्रीय मंत्री फागन सिंह कुलस्ते मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन से मंडला-नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। रेलवे बोर्ड ने मार्च 2023 में मंडला-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को स्वीकृति प्रदान की है। बोर्ड ने ट्रेन की प्रस्तावित समय सारणी भी जारी की थी। जिसके तहत ट्रेन सुबह 11.45 पर नैनपुर से रवाना होकर 12.50 में मंडला फोर्ट पहुंचेगी और मंडला फोर्ट से दोपहर 1.15 पर वापस रवाना होकर 2.20 पर नैनपुर पहुंच जाएगी। इस संबंध में रेलवे के हरी झंडी मिल गई है, अब ट्रेन की समय सारणी पर अंतिम रूप से मोहर लग गई है। जानकारी अनुसार केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज 21 जून को मंडला फोर्ट स्टेशन से 01.15 बजे गाड़ी मंडला-फोर्ट से नैनपुर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08288 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर मंडला विधायक देवसिंह सैयाम, पूर्व सांसद राज्यसभा श्रीमती सम्पतिया उइके, मंडल रेल प्रबंधक द्पूमरे नागपुर अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती नमिता त्रिपाठी, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक एके सूर्यवंशी, विभागीय अधिकारी दिलीप सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहेंगे। बताया गया कि गाड़ी क्रमांक 08288 मंडला फोर्ट- नैनपुर ट्रेन, मंडला फोर्ट से दोपहर 01.15 बजे रवाना होगी और चिराईडोंगरी व अन्य सभी स्टेशनों में रुकते हुये नैनपुर 14.20 बजे पहुंचेगी। इस नई गाड़ी के प्रारम्भ होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को पहले से अधिक व किफायती और सुलभ यातायात की सुविधा के साथ इस क्षेत्र में आर्थिक उन्नति को गति मिलेगी। नई गाड़ी के शुभारंभ के बाद 22 जून से नैनपुर-मंडला फोर्ट खंड पर इस नई स्पेशल यात्री गाड़ी का परिचालन नियमित रूप से निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाएगा। गाड़ी क्रमांक 08285 नैनपुर-मंडला फोर्ट नैनपुर से 11.45 बजे के प्रस्थान कर चिरईडोंगरी 12.11 बजे से 12.13 बजे आगमन/प्रस्थान कर 12.50 बजे मंडला फोर्ट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी क्रमांक 08286 मंडला फोर्ट-नैनपुर मंडला फोर्ट से 01.15 बजे प्रस्थान कर चिरईडोंगरी 01.41 से 01.43 बजे आगमन/प्रस्थान कर 02.20 बजे नैनपुर पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment