मंडला - जिले में
बारिश का दौर शुरू हो चुका हैं। इसके साथ ही अब जहरीले जीव जंतु निकल कर रहवासी
क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। बता दे कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमा दादर में
एक 14 वर्षीय
किशोर संत्तर उद्दें पिता महंगु 14
वर्ष जो अपने घर में परिवार के साथ जमीन पर सो रहा था। इसी दौरान
सुबह करीब चार बजे अचानक एक जहरीले सर्प ने किशोर के कान पर आकर काट दिया। किशोर
रोने लगा चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन जब उठे तो देखा की किशोर के कान
से खून निकल रहा हैं ओर वही पास में एक सर्प भी था, थोड़ी देर बाद किशोर बेहोस हो गया।
सर्पदंश की जानकारी तत्काल 100 डायल को दी गई। जानकारी मिलते ही पायलट रमेश सोयाम आरक्षक बुद्ध सेन
मरावी मौके पर पहुंचे। जहां बच्चे को निवास अस्पताल लाया गया। बता दे कि जहरीले
सर्प का जहर किशोर के पूरे शरीर में फेल गया था। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई।
यहां चिकित्सक ने भी बच्चे की जांच की लेकिन बच्चा मृत हो चुका था। चिकित्सक
ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment