मंडला (News Witness)। जिले में सरकारी संपत्ति को
अधिकारी-कर्मचारी अपने निजी कार्य के लिए उपयोग में कर रहे हैं। जिले के ऐसे कई
शासकीय वाहनों का उपयोग यहां के अधिकारी और कर्मचारी बेधड़क, बिना अनुमति के ऐसे उपयोग करते हैं कि
यह उनकी निजी संपत्ति हो। लेकिन वे स्वयं जिले के अधिकारी हैं, उन्हें किसका भय। इनके भी वरिष्ठ
अधिकारी आंखें बंद कर सब कुछ देख रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मंडला जिला मुख्यालय का
सामने आया है, जहां एक आबकारी
अधिकारी शासकीय वाहन का उपयोग अपने निजी कार्य के लिए की। ये आबकारी अधिकारी
शासकीय वाहन से जिले से बाहर दूसरे प्रदेश शासकीय वाहन से गई, जबकि 19 जून
को मप्र शासन के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर
मंडला जिला के सेमरखापा में प्रस्तावित कार्यक्रम था। जिसके कारण किसी भी अधिकारी
को अवकाश की स्वीकृति नहीं थी। सूत्रों के अनुसार जिले की आबकारी अधिकारी ने जिला
कलेक्टर से आकस्मिक अवकाश मांगा था, जिसमें उन्हें 15 व 16
जून
का आकस्मिक अवकाश मिला था। इसके बाद दो दिन वे बिना किसी सूचना के जिला मुख्यालय
से नदारत रही।
जानकारी अनुसार जिले
की आबकारी अधिकारी 15 जून से 18 जून तक जिला मुख्यालय छोड़कर जिले से
बाहर रही। जबकि कलेक्टर द्वारा इनको दो दिन का अवकाश स्वीकृत किया था। स्वीकृत
अवकाश में इन्हें 15 व 16 जून का आकस्मिक अवकाश मिला था, लेकिन ये 17 व 18
जून
को भी जिला मुख्यालय में नहीं रही। 18 जून की शाम ये जिला
मुख्यालय पहुंची। जिला आबकारी अधिकारी ने दो दिन अतिरिक्त अवकाश पर रही। वहीं इन
चार दिनों तक उन्होंने निजी वाहन का उपयोग नहीं किया, बल्कि आबकारी अधिकारी ने शासकीय वाहन का
उपयोग करते हुए वाहन को जिला मुख्यालय से लेकर गई।
सूत्रों ने बताया गया
कि जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप द्वारा शासकीय वाहन का निजी उपयोग किया
जा रहा है और शासकीय वाहन को अपने निजी कार्य के लिए मंडला से छत्तीसगढ़ ले जाया
गया। वहीं इन्हें मुख्यालय छोडऩे की कलेक्टर से स्वीकृति तक नही मिली है। बावजूद
इसके ये अपनी मर्जी से दो दिन अतिरिक्त अवकाश पर रही। जबकि 19 जून को महामहिम राज्यपाल का प्रस्तावित
दौरा होने के बाद भी 15 से 18 जून तक अपने निजी कार्य से शासकीय
अनुबंधित वाहन क्रमांक एमपी 20 टीए 2549 से निजी उपयोग कर छत्तीसगढ़ ले जाया
गया।
टोल नाका से निकली
वाहन :
सूत्रों ने बताया कि
मंडला जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप ने शासकीय अनुबंधित वाहन क्रमांक
एमपी 20 टीए 2549 से सिझौरा चारटोला से छत्तीसगढ़ टोल
क्रॉस किया है, 15 जून को इनको शासकीय
वाहन क्रमांक एमपी 20 टीए 2549 से छत्तीसगढ़ जाते हुए देखा गया। वहीं 18 की शाम को इसी वाहन से वापस आते हुए भी
देखा गया है। अब देखना है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी का इस लापरवाही पर क्या
कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment