समिति पुर्नगठन व मॉडल बायलॉज लागू करने होगी विशेष आम सभा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, June 18, 2023

समिति पुर्नगठन व मॉडल बायलॉज लागू करने होगी विशेष आम सभा

21 जून को समिति कार्यालय खलौड़ी प्रांगण में आम सभा

मंडला - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खलौडी द्वारा 21 जून की दोपहर 01 बजे समिति कार्यालय खलौड़ी प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया गया है। इस आम सभा में सरपंच, उप सरपंच एवं सभी कृषक सदस्यों से समिति की विशेष आमसभा में उपस्थित होने की अपील की है। बता दे कि सभी कृषकों, सदस्यों को सूचित किया गया है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खलौडी में शासन द्वारा प्रस्तावित समिति पुर्नगठन एवं मॉडल बायलॉज लागू करने के लिए समिति द्वारा विशेष आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस आम सभा में शासन के निर्देशानुसार समिति द्वारा प्रस्तावित पुनर्गठन समिति पर चर्चा, समिति के मॉडल बायलॉज लागू करने, समेत अन्यव, विषयों पर चर्चा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment