बारिश के मौसम में बरतें ये सावधानियां, नहीं लगेंगे बिजली के झटके - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 29, 2023

बारिश के मौसम में बरतें ये सावधानियां, नहीं लगेंगे बिजली के झटके


मंडला (NEWS WITNESS)- बारिश का मौसम शुरू होते ही विद्युत तंत्र से खतरा बढ़ जाता है। ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स, विद्युत लाइनें, विद्युत पोल, स्टे वायर आदि बरसात के दौरान गीले होने के कारण इनमें करंट आने की आशंका रहती है। श्रीमति भारती बेनल, सहायक अभियंता MPSEB व्रत मंडला ने अपील की है की बारिश के मौसम में सावधानी बरतें तथा उपभोक्ता इन बातों का रखें विशेष ध्यान

· 

 *      * बरसात में खंभों पर लगे स्टे वायर को नहीं छूएं।

*

·   *  बारिश के मौसम में बिजली की लाइनों से दूर रहें।


· * जानवरों को खुला नहीं छोडे़, उन्हें खंभों से नहीं बांधे और खंभों व ट्रांसफार्मरों से दूर रखें।


·   *  विद्युत तंत्र के आसपास नंगे पैर नहीं घूमें। अर्थिंग मिलने से करंट का तेज झटका लग सकता है।


·   *  बिजली के खंभों व तारों के आसपास कपडे़ नहीं सूखाएं।


·    *  बिजली के खंभों पर विज्ञापन बोर्ड, टीवी केबल, पम्पलेट आदि नहीं लगाएं।


·  * घर के सामने से गुजर रहे तारों पर प्लास्टिक पाइप नहीं चढाएं, इनमें पानी भरने से करंट का खतरा बना रहता है।


·   *  पार्क या घर के बाहर बच्चों को विद्युत तंत्र के आसपास नहीं खेलने दें।


·  ट्रांसफार्मरों के नीचे कचरा नहीं फैंके, कचरे के चलते पशुओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है।


·   * छत पर या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लाइन से छेड़छाड़ नहीं करें व उचित दूरी बनाकर रखें।

 


No comments:

Post a Comment