मण्डला (News Witness)- बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिझौरा के ग्राम गुनेरा में आज हितेश मरावी पिता सुरेश उम्र 9 वर्ष की डूबने की खबर आ रही है। बताया गया कि बालक ग्राम गुनेरा का रहना वाला है और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए ग्राम गुनेरा में बने छोटे तालाब में गया हूं था। नहाते नहाते गहराई पर चला गया और डूब गया।
वही घटना की जानकारी साथ मे गए दोस्तों ने ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीणों इसकी जानकारी 100 डायल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय गोताखोर द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट - मनोज यादव
No comments:
Post a Comment