मंडला - जिला के नैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पिंडरई में स्थित वर्षो पुराने श्री बड़े जैन मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। यहां मंदिर से चोरों ने 23 व 24 जून की दरमियानी रात लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मंदिर में कैमरे लगे हुए थे, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने मंदिर के अंदर दानपेटी से करीब 1.5 लाख रूपए और ग्रामवासियों के अनुसार मंदिर में उपयोग किए जाने वाले चांदी के बर्तन करीब 8 किलो चांदी के बर्तन चोर ले गए।
चोरी के संबंध में सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना प्रात: फोन पर मिली थी। जिसके के बाद तत्काल मंदिर पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया गया। जहां दानपेटी से रूपए गायब थे और मंदिर में उपयोग किए जाने वाले चांदी के बर्तन भी मंदिर में नहीं थे। जिसकी सूचना तत्काल चौकी पिंडरई को दी गई। जानकारी लगते ही पिंडरई चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया। उपथाना प्रभारी मानिक पटले ने बताया की मंडला की साइबर सेल टीम वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
बता दे क जैन मंदिर में चोरी की घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर चौकी प्रभारी पिंडरई के अलावा साईबर सेल व नैनपुर थाना प्रभारी डीपी नागपुरे ने भी मंदिर का जायजा लिया। चोरी की इस बड़ी घटना को लेकर समाज में काफी रोष है। चोरी की घटना के संबंध में मंडला पुलिस अधीक्षक ने कहां कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। अब देखना यह है कि इतनी बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कब तक हो पाता है।
No comments:
Post a Comment