मंडला (NEWS WITNESS ) – ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस की कार्यवाही।थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की राहुल बंजारा नाम का व्यक्ति एवं एक महिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखे हैं। मुखबिर सूचना के आधार पर राहुल बंजारा उम्र 23 निवासी तिलक वार्ड जिला मंडला से करीब 10 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) जप्त कर गिरफ्तार किया गया है, इसी प्रकार महिला आरोपी उम्र 55 के कब्जे से करीब डेढ़ किलो अवैध मादक गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा कहां से एवं किस से लाए थे के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है आरोप के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में पृथक पृथक अपराध क्रमांक 446/ 2023 धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट, 2. अपराध क्रमांक 447/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गए है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। कोतवाली थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत व ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय करने के संबंध में एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत नशे का
खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन, नशीले इंजेक्शन इत्यादि
अवैध मादक का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन
क्लीन स्वीप“ लॉन्च
किया गया है। अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की
सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 जारी
किया गया। उक्त नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में
लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकेगी। कार्यवाही
में एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह
राजपूत, कामेश
धूमकेती, प्रीति
वर्मा, सहायक उप
निरीक्षक भुवनेश्वर बामनकर
मनोज मिश्रा, आरक्षक
अमित गरयार, मानसिंह
परस्ते, जफर खान, आशीष, सुंदर भलावी, हन्नु मार्को, पुनीत जंघेला, नरेंद्र, संतराम, योगेश, नंदकिशोर महिला आरक्षक राखी
बघेल, इशिका
चौधरी चालक आरक्षक बृजेश मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment