देशी, विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, July 23, 2023

देशी, विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

मण्डला - मंडला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों, कारोबार और नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर ताबातोड़ कार्रवाई कर रही है। मंडला पुलिस द्वारा गांजा, स्मैक, देशी, विदेशी शराब समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती बरतते हुए इनमें संलिप्त व्याक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार की रात्रि मंडला जिले के विकासखंड नारायणगंज के थाना टिकरिया पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई की। टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी अनुसार थाना टिकरिया के अंतर्गत शनिवार रात्रि करीब 08 बजे आरोपी सुखचैन पिता दशमन परते 35 साल निवासी गढार थाना टिकरिया से अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब 12 पाव प्लेन देशी शराब कीमत 720 रूपए, 06 नग प्लेट बियर कीमत 1440 रूपए, 10 नग जिनियस विक्सी क्वाटर कीमत 1110 रूपए, 04 नग एमडी रम कीमत 760 रूपए कुल 4030 रूपए की जब्ती की गई। आरोपी पर अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 34 ए आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 

कार्रवाई के अंतर्गत प्रदीप उइके पिता विशन सिंह उईके 28 साल निवासी लालीपुर थाना टिकरिया के कब्ज से अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब 25 पाव प्लेन देशी शराब कीमत 1500 रूपए, 06 नग गोवा कीमत 660 रूपए, 01 नग एमडी रम 190 समेत कुल 02 हजार 350 रूपए की जब्ती की गई है। आरोपी पर अपराध क्रमांक 132/2023 धारा 34 ए आबकारी एक्ट कायम किया गया है। बता दे कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक एसएल मरकाम, उपनिरीक्षक संजीव उइके, सहायक उपनिरक्षक विभा खान, आरक्षक प्रशांत बघेल, रंजीत मरठे, दीपक द्विवेदी, आलोक मरावी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन, निर्देशन में कार्रवाई की गई है।



आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।





No comments:

Post a Comment