देशी व अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 19, 2023

देशी व अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

मण्डला - पुलिस अधीक्षक द्वारा आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत लगातार नशे के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन  एवं एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में महाराजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की गई। अवैध शराब की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। मुखबिर ने बताया कि हिरदेनगर की तरफ से एक बाईक हीरो स्पेलेंडर से 02 व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में अग्रेजी देशी शराब लेकर पुरवा की तरफ जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी महाराजपुर द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान कौरगांव तिराहा पहुंचकर नाकाबंदी की गई। दोपहर करीब 02 बजे एक मोटर साईकिल में सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। मोटर साईकिल के दोनों तरफ सफेद रंग के थैले दोनों तरफ लटके हुए थे और एक थैला पीछे बैठा व्यक्ति अपनी गोद में रखा था। पुलिस को देखकर मोटर साईकिल सवार भागने का प्रयास किया। लेकिन महाराजपुर पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। 

बताया गया कि सफेद रंग के दोनों थैले में खाकी रंग के कार्टून में दो-दो पेटी देशी प्लेन मदिरा रखी हुई थी और बाईक में बैठे व्यक्ति के थेले में  01 पेटी देशी प्लेन मंदिरा और 02 खाकी रंग के कार्टूनो में अग्रेजी हण्टर बियर की बोतलें मिले। दोनों व्यक्ति से पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपना नाम भूपेन्द्र उर्फ भोला पिता शिवराम बरमैया 39 साल निवासी पुरवा, रितेश बरमैया पिता प्रहलाद बरमैया 32 साल निवासी पुरवा निवासी बताए। दोनों व्यक्ति से  उक्त शराब रखने के संबध मे दस्तावेज पूछे गए, लेकिन इनके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले। दोनों व्यक्तियों के कब्जे से कुल पांच पेटी देशी प्लेन मदिरा और 02 पेटी अंग्रेजी हंटर बियर शराब कुल 60 लीटर 600 मिली कीमती 20 हजार 280 रूपए की जप्त किया गया। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 337/23 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष बघेलसउनि रमेश पाल, चित्रराज बागड़े, हेमचंद बरमैया, प्रधान आरक्षक संजय बाजपेयी, रोशन नेगी, चैनसिंह सैयाम, संतराम, आरक्षक प्रियांस पाठक, शिवा नाविक, मनोहर, घन्नू यादव समेत अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।




आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।




No comments:

Post a Comment