![]() |
चोरो ने चोरी की और चोरी का माल व्यपारी को बेचा |
निवास/मंडला - विगत दिवस 02 एवं 03 जुलाई
की दरमियानी रात विकासखंड निवास के ग्राम मुकासकला स्थित शासकीय विद्यालय और
आंगनवाडी केन्द्र में अज्ञात चोरों द्वारा बोरवेल का विद्युत केबल चोरी कर लिया
गया। केबल करीब 150 मीटर 10 हजार रूपए कीमती थी।जानकारी अनुसार निवास के ग्राम मुकास कला में संचालित
माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला एवं
आंगनवाडी मं जल आपूर्ति के लिए बोरवेल लगा हुआ है। जिसकी करीब 150 मीटर केबल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर
लिया गया था। जिसकी शिकायत 15 जुलाई को थाना निवास
में मोबोलाइजर ब्रजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर निवास
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर चोरों की पतासाजी शुरू की। चोरी
की विवेचना के दौरान संदेही नवलसिंह पिता अमरसिंह भलावी निवासी मुकास कला एवं मुकुंदी पिता
रामदयाल अहिरवार निवासी मुकास कला से पूछताछ की गई। निवास पुलिस की
पूछताछ मं दोनों ने केबल चोरी करना स्वीकार किया।
बता दे कि दोनों आरोपियों से निवास पुलिस ने चोरी केबल की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने बताया कि केबल को गांव के ही संतोष धुर्वे पिता सेंसिंग धुर्वे को 850 रु में बेच दिया है। तीनों आरोपियों से चोरी गया केबल कीमती करीब 10 हजार रूपए जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 411 भादवि के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को पकडऩे की कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रमेश सैयाम, आरक्षक रवि, बुद्धसेन, हनुमान पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment