गांजा तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, July 29, 2023

गांजा तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

मण्डला (News Witness)- आपरेशन क्लीन स्वेप के तहत चौकी अंजनिया पुलिस ने किया शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार। बताया गया की अंजनिया चौकी पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति जो कि लाल रंग की शर्ट पहने हुये हैं काले रंग की स्पेलेण्डर एमपी51एमई2953 में एक नारंगी रंग का थैला टंगा हुआ हैं। जिसमें गांजा रखा हुया हैं और मंडला तरफ से एनएच30 से माधोपुर बायपास तरफ बेचने की फिराक में आ रहा है। तत्काल अंजनिया पुलिस ने एनएच30 माधोपुर के पास पहुंचकर मुखविर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा तथा संदेही व्यक्ति के पास मिले नांरगी रंग के थैले में रखी सफेद रंग की पालीथीन में 01 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती करीबन 18500 रूपये का मिला। जिसे जप्त कर आरोपी पवन चक्रवर्ती पिता भारत चक्रवर्ती उम्र 31 वर्ष निवासी लिंगा पोड़ी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी गांजा की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। कार्यवाही में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौधरी, राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, पुसु पंचेश्वर, फागू उइके, भूपेन्द्र, आरक्षक उत्तम, सुनील, कीर्ति, अनिल, विनोद, महिला आरक्षक रितु, अनूपा, एसएएफ आरक्षक बंटी, कुलदीप एवं सायवर सेल आरक्षक सूर्यचंद्र बघेल, सुरेश भटेरे की मुख्य भूमिका रही।


आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।




No comments:

Post a Comment