![]() |
नैनपुर और चिरईडोंगरी की बीज दुकानों पर कार्यवाही |
मण्डला - उपसंचालक मधु अली एवं सहायक संचालक आर.डी. जाटव ने किया नैनपुर और चिरईडोंगरी के निजी खाद, बीज विक्रेताओं एवं मार्कफेड गोदाम का औचक निरीक्षण। औचक निरीक्षण के दौरान बिना देयक के बीज बेचने पर दो विक्रेताओं पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। चौरसिया कृषि केंद्र चिरईडोंगरी और शानू ट्रेडर्स नैनपुर द्वारा बीज अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन किए जाने पर दुकानों को सील किया गया और आगामी आदेश तक बीज विक्रय करने हेतु प्रतिबंधित किया गया। साथ ही अन्य एक विक्रेता को नोटिस जारी किया गया।
जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल गठित
उपसंचालक कृषि द्वारा जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन
किया गया है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल में प्रभारी आर.डी. जाटव सहायक संचालक, उप प्रभारी देवेन्द्र बारस्कर सहायक संचालक और मुकेश कुलस्ते वरिष्ठ कृषि
विकास अधिकारी को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी विकासखंड में गुण
नियंत्रण इंस्पेक्टर भी नियुक्त हैं जो समय-समय पर सभी विक्रय केंद्रों का
निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित करेंगे।
एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे तहसीलदार
एवं कृषि विभाग के साथ संयुक्त रूप से खाद और बीज विक्रय केंद्रों की निगरानी
करें। वे निर्धारित दर पर किसानों को खाद, बीज उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
No comments:
Post a Comment