वनीकरण कार्यशाला आयोजित, 300 हेक्टेयर में पौधरोपण कार्य का शुभारंभ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, July 7, 2023

वनीकरण कार्यशाला आयोजित, 300 हेक्टेयर में पौधरोपण कार्य का शुभारंभ

मंडला - सेंटर फाॅर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड संस्था एवं अर्नेस्ट यंग ईवाॅय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंडला जिले के बिगड़े वन एवं सामुदायिक भूमि में वन क्षेत्र की पुर्नस्थापना विषय पर जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, के विशिष्ट आतिथ्य एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत घुघरी श्रीमति जनिया मरावी के आतिथ्य में किया गया जिसमें ईवाॅय फाउंडेशन से एडवाईजर बालाचन्द्रन राजारमण, सीएसआर हेड संतोष पाठक एवं अतुल विक्रम सिंह थीम हेड एंटरप्रेन्योरशिप एंड एनवायरमेंट की गरियमामयी उपस्थिति रही।

डाॅ. विवेक शर्मा डायरेक्टर कार्ड संस्था ने बताया कि संस्था ने प्रथम वर्ष में लक्षित 500 हेक्टेयर में से 300 हेक्टेयर भूमि में पौध रोपण का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा यह कार्य जिले के घुघरी विकासखंड के ग्राम चौबा, सुरेहली, छाता, छिवलाटोला एवं घुघरी में किया जा रहा है इसका प्रमुख उद्धेश्य बिगड़े वनों की समुदाय की सहभागिता से पुर्नस्थापना है। नारायण सिंह पट्टा एवं डाॅ. संजय कुशराम ने कार्ड संस्था एवं अर्नेस्ट यंग ईवाॅय फाउंडेशन को वनीकरण के इस कार्य हेतु जिले को चयनित करने हेतु साधुवाद दिया और ग्रामीण जनों को मिल रहे रोजगार की स्थिति में सुधार लाने तथा पलायन को कम किये जाने की इस पहल हेतु सराहनीय कदम बताया। आपने अर्नेस्ट यंग ईवाॅय फाउंडेशन से कहा कि जिले के वनीकरण के इस लक्ष्य को बढ़ाया जावे साथ ही कुपोषण जैसे गंभीर मुद्दों में भी कार्य किये जाने की आवश्यकता है अध्यक्ष जनपद पंचायत घुघरी श्रीमति जनिया मरावी, सरपंच छाता, सुरेहली, छिवलाटोला एवं चौबा तथा जनपद सदस्य भारत लाल नंदा ने अपने क्षेत्र के वन क्षेत्र में वृद्धि के इस कार्य के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की तथा पेसा एक्ट समितियों व वन समितियों के माध्यम से पौधों की सुरक्षा के संकल्प को दोहराया।

ईवाॅय फाउंडेशन एडवाईजर बालाचन्द्रन राजारमण ने कहा कि जिले में संचालित क्लाईमेट चेंज के प्रतिकूल प्रभाव में कमी लाने के इस प्रयास की श्रंखला जिले में जारी रहेगी तथा इसे 2000 हेक्टेयर तक किया जावेगा। कार्यशाला में पूर्व प्रमुख सचिव म.प्र. शासन आर. परशुराम ने वर्चुअल रूप से जुड़कर कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। एन. बी. लोमस कार्ड सहित संस्था से ज्ञानी तिवारी, फराह नाज, मुकेश कुमार, रामरतन मरावी, पंकज चौरसिया, राकेश झारिया, शरद बरमैया की उपस्थिति रही कार्यक्रम में लोकेश उपमन्यु जिला समन्वयक कार्ड ने उपस्थित समस्त ग्रामवासियों, समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment