दिनदहाड़े घर के सामने से खड़ी बाइक चोरी, दो गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, July 4, 2023

दिनदहाड़े घर के सामने से खड़ी बाइक चोरी, दो गिरफ्तार

 

मंडला - चोरी की वारदात के मामले रोजाना आ रहे है। चोरियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। चोर भी बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है, बावजूद इसके कि पुलिस की पकड़ में तो आ ही जाएंगे, इसके बाद भी चोर चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे है। विगत माह ग्राम पेटेगांव बंजरपुल के पास अज्ञात चोरों ने एक बाईक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाईक चोरी की सूचना प्रार्थी राजेश चक्रवर्ती पिता राजूप्रसाद चक्रवर्ती 29 साल निवासी पेटेगांव बंजरपुल ने थाना महाराजपुर पुलिस को दी। प्रार्थी ने बताया कि ग्राम पेटेगांव बंजरपुर से 18 जून की दोपहर करीब 2.20 बजे अपनी होण्डा कंपनी की साईन मोटर साईकिल एमपी 20 एनवी 3781 अपने घर के गेट के पास खड़ा किए थे। बाईक का हैंडिल लॉक नहीं था, करीब 15 मिनिट बाद घर से निकलकर देखा तो बाईक  अपनी जगह पर  नहीं थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। बाईक चोरी की रिपोर्ट महाराजपुर थाने में दर्ज की गई। जिसके बाद अज्ञात चोर को पकडऩे पतासाजी शुरू की गई।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी  कुनाल पिता श्रीराम कुमार पटेल 22 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड मंडला एवं सारंग पिता लखन चंद्रौल 23 वर्ष निवासी ग्राम बिनैका थाना कोतवाली से पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम मेमों तैयार कर एक मेहरून रंग की होण्डा साईन बिना नंबर की मोटर सायकल जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में  निरीक्षक सुभाष बघेल थाना प्रभारी महाराजपुर, सहायक उप निरीक्षक रमेश पाल, चित्रराज बागड़े, प्रधान आरक्षक अरविंद, संतलाल, आरक्षक रमेश सिंगरौरे, प्रियांस पाठक, शिवा नाविक एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment