मंडला (NEWS WITNESS) - बच्चों को सही रास्ता दिखाने वाले शिक्षक अगर खुद ही रास्ता भटक जाए तो वह बच्चों को क्या ज्ञान देंगे। ऐसा ही कुछ मंडला जिले के एक विद्यालय में हुआ। नैनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला मानेगांव में एक शिक्षक प्यारेलाल बैगा जो की शराब के नशे में क्लास में ही धुत हो गए बताया गया की शिक्षक प्यारेलाल शराब नशे में ही स्कूल पहुंचे एवं क्लास में पहुंचते ही नशे की हालत में धुत हो गए। बच्चों ने शिक्षक को इस प्रकार देखा तो सभी बच्चे क्लास से बाहर आ गए। तभी अन्य शिक्षको ने उन्हें बाहर एक पेड़ के नीचे लाकर बैठा दिया वही जब इस बात की जानकारी प्रगति श्रीवास्तव विकासखंड शिक्षा अधिकारी नैनपुर को लगी तो उन्होंने पंचनामा बनवा कर सहायक आयुक्त से शिकायत करने की बात मीडिया से कही है। फ़िलहाल शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है।

No comments:
Post a Comment