![]() |
शिक्षक शराब के नशे में धुत पहुंचा स्कूल, वीडियो हुआ था वायरल |
मंडला - बच्चे
देश का आने वाला भविष्य है। जिनकी नींव विद्यालय से मजबूत होती है और यह नींव एक
शिक्षक ही डाल सकता है। माता पिता अपने बच्चों को विद्यालय इसलिए भेजते है कि
बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य उज्जवल कर अपना और अपने देश का नाम करें। जब बच्चों
का भविष्य बनाने वाले शिक्षक का ही भविष्य अंधकार में हो तो ऐसे में बच्चे कैसे
अपना भविष्य बना पाएंगे। ऐसा ही एक मामला आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड
नैनपुर में सामने आया है। जहां एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। शिक्षक
की हालत ऐसी नहीं थी कि वह खड़ा हो सके या बैठ सके। नशे की हालत में आए शिक्षक का
वीडियो सोशल में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियों वायरल होने के बाद इसकी
जानकारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को लगी। जिसके बाद शिक्षक
को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार बच्चों को सही रास्ता दिखाने वाले शिक्षक अगर खुद ही रास्ता भटक जाए तो, वह शिक्षक अपने छात्रों को क्या ज्ञान देंगे। मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला मानेगांव में पदस्थ एक शिक्षक नशे की हालात में स्कूल पहुंचा और क्लास में गया। जहां बच्चे अपने शिक्षक को नशे की हालात में देखकर घबरा गए और तत्काल क्लास से बाहर आ गए। बता दे कि प्राथमिक शाला मानेगांव में पदस्थ शिक्षक प्यारेलाल बैगा जो शराब के नशे में क्लास में ही धुत होकर पहुंचा। क्लास के अंदर नशे की हालत में शिक्षक को देखकर डर गए और क्लास के बाहर आ गए। बच्चों को क्लास से बाहर देखकर अन्य शिक्षकों ने उनसे पूछा क्लास के बाहर क्यों आए। छात्रों ने शिक्षक के विषय में बताए कि शिक्षक नशे की हालात में कक्षा में आए है। होश में नहीं है। तब शिक्षकों ने नशे में धुत शिक्षक को क्लास से बाहर निकालकर एक पेड़ के नीचे बैठा दिया।
बीईओ ने लिया संज्ञान में :
बता दे कि शासकीय शाला में शिक्षक के नशे में आने से बच्चों की पढ़ाई
प्रभावित हो रही है। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। शिक्षकों की ऐसी हरकतों से
बच्चें भयभीत हो जाते है। नैनपुर के प्राथमिक शाला मानेगांव में पदस्थ शिक्षक
प्यारेलाल नशे की हालत में स्कूल पहुंचे। जिसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी
नैनपुर प्रगति श्रीवास्तव को लगी। बीईओ नैनपुर ने तत्काल पंचनामा बनवाकर सहायक
आयुक्त से शिकायत करने की बात मीडिया से कही। जिसके बाद विभाग ने जांच प्रतिवेदन
के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया।
माध्यमिक शाला शिक्षक निलंबित :
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शाला मानेगांव, विकासखंड नैनपुर के शिक्षक प्यारेलाल बैगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षक को संस्था में शराब के नशे में रहते हुए अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतते हुए पाया गया। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मवई निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
No comments:
Post a Comment