निवास/मंडला - प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के निवास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मेढी से शहडोल पर आयोजित होने वाले देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर मेढी ग्राम पंचायत से एक बस में ग्रामीणजन सवार होकर कार्यक्रम में जा रहे थे.
ग्राम के सचिव मान सिंह से मिली जानकारी के अनुसार तभी शहडोल जिले के सिंगपुर थाना क्षेत्र के पथखई घाट पर क्रॉसिंग के दौरान बस अनियंत्रित हो गई साथ ही बस का ब्रेक फेल हो गया तभी बस में बैठे लोग घबरा गए इसी दौरान बस से कूदने लगे तभी इसी दौरान बस में बैठी चंद्रवटी बाई पति द्वारका झरिया उम्र लगभग 60 वर्ष भी कूद पड़ीं उसी दौरान बस का पीछे का पहिया वृद्ध महिला के ऊपर चढ़ गया और उसकी घटना स्थल पर मौत हो है.
बताया गया की बस से कूदते समय ग्राम के सरपंच कमल किशोर, सचिव मान सिंह सहित एक अन्य भी घायल
हुए हैं कुछ लोगो द्वारा बस के पहिए पर पत्थर डालकर रोका गया हैं. घटना की जानकारी सिंगपुर थाना को दी
गई जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और शव को अपने कब्जे में
ले कर पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच में जुटी.
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment