ढाबे और होटलों पर आबकारी की छापामार कार्यवाही, 14 आरोपियों को पकड़ा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, July 27, 2023

ढाबे और होटलों पर आबकारी की छापामार कार्यवाही, 14 आरोपियों को पकड़ा

मण्डला (News Witness)- कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मण्डला जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत मण्डला में मछली मार्किट के संगम होटल,रेयांश होटल, संगम महाराजपुर, रपटा, करिकोंन व रेलवे फाटक मण्डला में विभिन्न स्थानों में संचालित होटल में आबकारी विभाग मण्डला द्वारा दबिश दी गई जिसमें विदेशी एवं देशी मदिरा जब्त की गई है। 

जिसमें बियर की 18 बोतल, 78 पाव प्लेनमदिरा, 08 पाव व्हिस्की,04 पाव रम है इसके साथ ही 55 लीटर कच्ची शराब भी जब्त कर 14 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), क, च के तहत  अपराध पंजीबद्ध किये गए।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शैली सैयाम, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्यआरक्षक हरे सिंह, महेश पटेल, विजय कमलेश, बिहारी साहू, रघुनाथ मौजूद रहे।


आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।




No comments:

Post a Comment