मंडला (NEWS WITNESS) - ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब विक्रय को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गयी थी जिसके बाद जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम चमरवाही, दिवारा, बरगवां एवं हिरदेनगर में अवैध कच्ची शराब विक्रय के 13 अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई। इन क्षेत्रों में अलग-अलग छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर 9 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 62 लीटर हाथ से बनी महुआ शराब बरामद की गई। इस अपराध में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया है।

No comments:
Post a Comment