जिला चिकित्सालय में श्रवण बाधित दिव्यांग शिविर 31 को - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, July 28, 2023

जिला चिकित्सालय में श्रवण बाधित दिव्यांग शिविर 31 को


मण्डला - सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मण्डला द्वारा बताया गया है कि 23 जुलाई को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर के आदेश अनुसार डॉ. ज्योति शिल्पा नेल्सन, ईएनटी विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय जबलपुर को श्रवण बाधित दिव्यांगजनों की जांच एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की कार्यवाही हेतु 31 जुलाई 2023 को जिला चिकित्सालय मण्डला में सेवायें देने हेतु आदेशित किया गया है। ईएनटी से संबंधी ऐसे दिव्यांगजन जिनके प्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया जाना है अथवा नये प्रमाण पत्र बनना है, वे 31 जुलाई 2023 प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय मण्डला में उपस्थित होवें ताकि उनकी ऑडियोमेट्री शीघ्र कराई जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये जा सकें। इस संबंध में सभी दिव्यांगजन आवश्यक दस्तावेज यथा-आधार कार्ड, समग्र आई.डी, तीन फोटो, पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) आदि साथ में लेकर आवें।



आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।




No comments:

Post a Comment