जबलपुर-बरेला-मंडला मार्ग भारी मालवाहनों के लिए 8 जुलाई तक प्रतिबंधित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, July 3, 2023

जबलपुर-बरेला-मंडला मार्ग भारी मालवाहनों के लिए 8 जुलाई तक प्रतिबंधित

 

मण्डला - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जबलपुर-बरेला-मंडला मार्ग तहसील नारायणगंज के ग्राम कुड़ामैली में मुख्य मार्ग के निर्माणाधीन होने एवं भारी बारिश के कारण भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत जबलपुर से मंडला की ओर आने वाले मालवाहक भारी वाहन बरेला-मनेरी-निवास-फूलसागर होते हुए रायपुर जा सकेंगे। इसी प्रकार मंडला से जबलपुर की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन मंडला-फूलसागर-बबलिया-निवास-मनेरी होते हुए जबलपुर जा सकेंगे। यात्री वाहन एवं छोटे वाहनों का आवागमन निर्धारित मार्ग पर पूर्ववत जारी रहेगा। यह आदेश 8 जुलाई 2023 तक प्रभावशील होगा।


No comments:

Post a Comment