मण्डला पुलिस ने लाखों के जुआ फड पर दी दबिश, 84 जुआरियों को घेराबंदी करके पकड़ा... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 19, 2023

मण्डला पुलिस ने लाखों के जुआ फड पर दी दबिश, 84 जुआरियों को घेराबंदी करके पकड़ा... देखे वीडियो

मंडला - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अवैध गतिविधियोंं पर लगाम नहीं लग पा रही है। चाहे वह जुंआ, सट्टा का मामला हो, या कोई आपराधिक गतिविधियां, संबंधित बिना खौफ के इन गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इन्हें किसी का भय भी नहीं है। जिले में मंडला पुलिस द्वारा होने वाली कार्रवाई से ये सबक नहीं लेते है, शायद इनके सिर पर किसी बड़े रसूखदार का हाथ है, जिसके कारण इनके हौंसले इतने बुलंद रहते है कि इन्हें किसी का डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार, बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे सामने आया। जब मंडला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नैनपुर क्षेत्र में चल रहे दो अलग अलग क्षेत्रों के जुंआ फड में दबिश दी गई। जहां जुंआ खेल रहे जुआरियों से नगद 29 लाख 02 हजार 955 रूपए मौके से बरामद किया गया। जानकारी अनुसार मंडला पुलिस द्वारा जिले में अवैध गतिविधियो के विरुद्ब लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करती है। जिसके अंतर्गत मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात भी मंडला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई नैनपुर में की गई। जहां पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेशित किया। 


टीम बनाकर दी दबिश, घेराबंदी करके पड़े जुआरी :

बता दे कि पुलिस अधीक्षक मंडला को नैनपुर क्षेत्र में जुआ की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना की तस्दीक एवं जुआ फड़ पर दबिश की कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर गठित टीम को नैनपुर के संभावित स्थानों  का भौतिक निरीक्षण तकनीकी आधार पर सत्यापन के लिए भेजा गया। अति. पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला अश्विन कुमार, डीएसपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में मंडला एवं थाना नैनपुर की टीम द्वारा थाना नैनपुर क्षेत्रान्तर्गत निवारी एवं नैनपुर वार्ड नंबर 14 में अलग-अलग टीम द्वारा चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी गई।

01 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955 का मशरूका जब्त :

दोनों क्षेत्रों में चल रहे लाखों के जुंआ फड पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके 84 लोगों को पकड़ा।  जिनके कब्जे से करीब 29 लाख 2 हजार नगद 955 रूपए के साथ  08 दो पहिया वाहन, 07 चार पहिया वाहन, 84 मोबाईल जब्त किए गए। जुआ फड से बरामद मशरूका की कीमत करीब 01 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955 रूपये है। इसके साथ ही जुआ फड से ताश की 25 गड्डी जब्त कर 84 आरोपियों का कृत्य धु्रत अधिनियम का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना नैनपुर में दो अलग-अलग मामले पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


कार्रवाई में ये रहे शामिल :

बता दे कि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में पकड़े ए आरोपी जिला सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला से जुआ खेलने नैनपुर आए हुए थे। यहां इन आरोपियों द्वारा लाखों का दाव लगाकर जुआ खेला जा रहा था।  जुआ की इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक मंडला की विशेष टीम की भूमिका रही। जिसमें रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उप निरीक्षक बीके पंडोरिया, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत राजपूत, उप निरीक्षक हरछद ठाकुर, उपनिरीक्षक गिरिश शर्मा थाना महाराजपुर, सउनि अक्षय यादव, आरक्षक राजेन्द्र, अक्षय भलावी, भागवत, अमित गरियार, प्रधान आरक्षक अजब सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक ठाकुर, आरक्षक आनंद गौतम, रोबिन चौधरी, चन्द्रभान पटले, मनोज धुर्वे, आलमदार हुसैन, एफएसएल आरक्षक अभय, आरक्षक लक्की सोनकर, गुरू पाण्डेय, विनोद, ओम प्रकाश, रामलाल, महा सिंहहेमंत, रूपेन्द्रमहेन्द्र, विनोद, राजेश, रूपक, राजा, पिंकू यादव शामिल रहे।

 




आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।




No comments:

Post a Comment