मंडला - विगत कुछ दिनों से थमे बदरा
गुरूवार को बरस पड़े। जिले भर में झमाझम बारिश हुई। पूरा जिला बारिश से तरबतर हो
गया। एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के साथ आकाशीय बिजली की भी घटनाएं
सामने आने लगी। जिले के निवास विकासखंड के ग्राम पद्दीकोना में आकाशीय बिजली गिरने
से एक ही परिवार की दो महिलाए इसकी चपेट में आ गई।
जानकारी अनुसार बारिश का दौर जारी हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आ रही हैं। निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पद्दीकोना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सास बहू झुलस गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शांति बाई 70 वर्ष और इनकी बहू सरिता वरकड़े गुरुवार की दोपहर तालाब नहाने गई हुई थी। इसी दौरान बारिश होने लगी।
बारिश से बचने दोनों सास, बहू पास में ही बने मंदिर के नीचे आकर खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली आ गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से सास बहू दोनों वही बेहोश हो गई। जैसे तैसे बहु सरिता को होश आया तो, घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे।
तत्काल दोनों को
निजी वाहन से निवास अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए। जहां दोनो का उपचार जारी हैं।
घटना की जानकारी लगते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जानकारी लेकर
जांच कर रही है।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment