एक वर्ष से फरार ईनामी चोर गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 5, 2023

एक वर्ष से फरार ईनामी चोर गिरफ्तार

3 अलग  अलग चोरियों में करीब 1 लाख रूपए का मशरूका बरामद

मंडला - निवास विकासखंड में भी चोर सक्रिय है। यहां भी आए दिन चोरी वारदात होती है। वहीं निवास थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार एक  हजार के ईनामी चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए चोर से निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग तीन चोरियों में करीब एक लाख रूपए का मशरूका बरामद किया है। जानकारी अनुसार विगत वर्ष प्रार्थी संजू झारिया निवासी पौंडी के सूने घर में विगत 18 अगस्त 2022 की रात्रि  अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी रिपोर्ट निवास थाने में दर्ज कराई गई। इसी तरह प्रार्थी अजय हरबद निवासी निवास ने निवास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 फरवरी 2023 को वह अपनी स्कूटी बस स्टेंड में खड़ा किया थाजिसके किसी अज्ञात चोर ने चुरा ले गया। इसी तरह तीसरी चोरी की घटना में सपिन अहिरवार निवासी भटगांव ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका दोपहिया वाहन प्लेटिना बस स्टेंड निवास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया। उक्ती तीनों प्रार्थी की रिपोर्ट पर निवास थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। बता दे कि तीनों प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना निवास में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 457, 380, 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान करीब एक वर्ष से एक हजार का फरार संदेही विजय उर्फ विज्जू पिता रूपलाल यादव 45 वर्ष निवासी पौड़ी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में चोरियों का खुलासा हुआ। जिसमें उसने संजू झारिया के घर का सामानमेस्ट्रो एजप्लेटिना कुल मशरूका करीब एक लाख रूपए का बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय निवास में पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बताया गया कि चोरी का आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी चोर द्वारा 09 दिसंबर 1999 को अजय सिंह राजपूत निवासी कोहका के घर रात्रि में सोना चांदी के जेवर करीब 73 हजार 800 रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अरुण आर्मोप्रधान आरक्षक बुधसिंहआरक्षक चंद्रकिरणरविमहिला आरक्षक सरितारीनाआरती का सराहनीय भूमिका रही।

 


No comments:

Post a Comment