![]() |
विभिन्न धाराओं के तहत मामला था दर्ज |
मंडला - घुघरी थाना पुलिस ने चार साल से फरार स्थाई वारंटी को दूसरे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी अशोक पिता दम्मी लाल तेकाम 27 साल निवासी ग्राम मैनपुरी थाना बिछिया जिला मंडला है। आरोपी पर प्रकरण 226/2019 धारा 294, 323, 324, 506, आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। आरोपी स्थाई वारंटी था, जो चार साल से फरार चल रहा था। घुघरी थाना पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड़ा है। आरोपी को पकडऩे के लिए घुघरी थाना प्रभारी केएन चौधरी के निर्देशन में टीम गठित की गई। घुघरी पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा। इस कार्रवाई में सउनि शिवप्रसाद वनवासी, रायसिंह मरावी, सैनिक लखन कुसराम, सोनसिह मसराम, चालक मूरत पन्द्रे की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment