अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश, 4 आरोपियों को पकड़ा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, July 21, 2023

अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश, 4 आरोपियों को पकड़ा


मंडला - मंडला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों, अवैध कारोबार, नशे के विरूद्ध एक्शन मोड में है। मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बेचने वालों की गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाते हुये अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर व एसडीओपी अमृता द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे थाना बम्हनी ने टीम गठित कर अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जानकारी अनुसार चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी बैशाखू पिता नंदलाल उइके 50 वर्ष निवासी दिवारा के कब्जे से 18 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती करीब 800 रूपये, आरोपी दारा सिंह पिता विश्वनाथ पटैल 34 वर्ष निवासी नरेनी माल के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 2200 रूपये, आरोपी कमलेश नंदा पिता बजारी नंदा 86 वर्ष निवासी ग्राम माधौपुर चौकी अंजनिया के कब्जे से 25 पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की कीमत करीब 2500 रूपये और आरोपी मन्नु लाल गोयल पिता लक्ष्मी प्रसाद 38 वर्ष निवासी ग्राम माधौपुर चौकी अंजनिया के कब्जे से 20 पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की कीमत करीब 02 हजार रूपये की अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त किया गया। 

आरोपियों का कृत्य धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपियों से 93 पाव देशी एवं अग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। इस कार्रवाई में  थाना प्रभारी नीलेश दोहरे थाना बम्हनी, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा चौकी अंजनिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश सराठे, अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक उत्तम पटैल, फागू लाल, पंचेश्वर, आरक्षक सुनील सिंह, कीर्ति कुमार, उत्तम सिंह गोठरियाविनोद तेकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।





No comments:

Post a Comment