प्रसव पीड़ा के बीच कराहते हुए 2 किमी पैदल चली गर्भवती, इसके बाद मिली एंबुलेंस - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, July 25, 2023

प्रसव पीड़ा के बीच कराहते हुए 2 किमी पैदल चली गर्भवती, इसके बाद मिली एंबुलेंस


मण्डला - एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा झेलते हुए दो किमी का जोखिम भरा पैदल रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा। मामला बिछिया विकासखंड के ग्राम पंचायत माधोपुर के पौषक ग्राम मरार टोला का है। समान्य दिनो में तो लोग जैसे तैसे इस मार्ग से चल लेते हैं। अब बरसात के दौरान स्थिति और भी विकट हो गई है। यहां बारिश के समय गर्भवती महिलाओं और अजन्मे शिशुओं की जान को खतरा पैदा हो गया है। सोमवार को मरार टोला निवासी संगीता भावंरे पति जयप्रकाश भांवरे को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनो ने डायल 108 के माध्यम से एम्बुलेंस को कॉल किया। एम्बुलेंस पहुंची तो गांव तक पहुंचने रास्ता उचित समझ में नहीं आया। तो वाहन को नेशनल हाइवे खड़ा कर गर्भवती महिला को पैदल ही बुला लिया। किसी तरह परिजनो के साथ दर्द से कहराते हुए संगीता लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक पहुंची। जिसके बाद एम्बुलेंस से संगीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।




No comments:

Post a Comment