![]() |
मेडिकल टीम ने गुरारखेड़ा ग्राम में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर |
मण्डला - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि 26 जुलाई 2023 को बम्हनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरारखेड़ा में बीमार बच्चों की सूचना ग्रामवासियों द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी की मेडिकल टीम ग्राम में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच व उपचार किया। जांच के दौरान पता चला कि स्कूली बच्चों को चक्कर आना, छाती में भारीपन लगना एवं गले में दर्द होना पाया गया।
6 स्कूली बच्चों को 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला चिकित्सालय मण्डला भेजा गया तथा जांच में
पाया कि बच्चे पूर्णतः स्वस्थ हैं। साथ ही ग्राम का दौरा कर स्वास्थ्य परीक्षण
किया गया एवं शिविर में आए ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
आवशयकता
प्रदान, देश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला NGO है, जो 8 राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम 2 साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार
http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।
No comments:
Post a Comment