अंजनिया - सूत्रों
से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जनपद पंचायत बिछिया के क्षेत्र क्रमांक 6 अंजनिया के जनपद सदस्य और
बिछिया जनपद पंचायत में सहकारी समिति के सभापति के ऊपर अंजनिया में अवैध वसूली
करने को लेकर मनमानी के आरोप लगे देखे जा रहे हैं। जिसमें
शासकीय कर्मचारी के द्वारा यह आरोप जनपद सदस्य के ऊपर लगाए गए हैं। आरोप लगते हुए
एक शासकीय कर्मचारी ने बताया कि जनपद सदस्य का काम अपनें क्षेत्र से आम जनता के
लिए सेवा प्रदान करने के लिए होता हैं लेकिन इस ओर जनता की सेवा
करने का वादा कारगार गलत साबित हो रहा हैं जिस वजह से लोगो में आको्श जैसी स्थिति
पैदा हो रही हैं। अंजनिया की जनता ने समाज सेवक के रूप में जिसे
चुना आज वही नेता चुनाव में हुए खर्च की वसूली की मांग करता नजर आ रहा है जो
पूर्णता गलत हैं। वहीं बात करें तो सरकारी कर्मचारियों के ऊपर जनपद सदस्य के दा्रा
अनावश्यक दबाव बनाकर पेट्रोल और जेब खर्च की मांग की जा रही हैं जो यह चर्चे का
विषय बना हुआ हैं।
रिपोर्ट - विजय ठाकुर
No comments:
Post a Comment