![]() |
राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित |
मंडला - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मंडला द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में डाइट प्राचार्य राजेश जायसवाल के निर्देशन में संस्थान के छात्रा अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डाइट प्राचार्य राजेश जायसवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, एनएसएस प्रभारी राजेश उपरित एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरडी कॉलेज मंडला से प्रोफ़ेसर एवं जिला संयोजक बीएल झारिया, प्रोफेसर अनिता झारिया एवं श्री एचके दुबे, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डाइट मंडला व जिला चिकित्सालय से डॉ प्रवीण उईके एवं अनिल भोयर उपस्थित रहे।
आवशयकता
प्रदान, देश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला NGO है, जो 8 राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम 2 साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार
http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।
No comments:
Post a Comment