दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 5, 2023

दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

मंडला (NEWS WITNESS) - महाराजपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसडीओपी अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में  न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायधीश मंडला के प्रकरण क्रमांक-69/2020 धारा 302, 324 ताहि के दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी भारतीया पिता परमसिंह भारतीया उम्र 30 वर्ष निवासी बैगाटोला लुटिया थाना महाराजपुर को गिरफ्तार किया गया है। 

इसी तरह न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंडला के प्रकरण क्रमांक 619/2022 धारा 379 ताहि. के मामले के गिरफ्तारी वारंटी मनीष उर्फ विषु चौहान पिता मनोज चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी सिध्दबाबा टेकरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक सुभाष बघेल थाना प्रभारी महाराजपुरउप निरीक्षक शक्ति यादव चौकी प्रभारी हिरदेनगर, उप निरीक्षक बरन सिंह परतेसहायक उप निरीक्षक रमेश पालरामकृष्ण बघेलप्रधान आरक्षक रोशन नेगीसंतलालचैनसिंहआरक्षक रमेश सिंगरौरेप्रियांस पाठकशिवा नाविकनंदलाल उइकेदेवेन्द्र तारामरतिराम बंजारामहिला आरक्षक पुष्पलता एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment