![]() |
मंडला - महाराजपुर
पुलिस ने घर मे घूस कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी
लल्लु नंदा पिता रज्जू नंदा उम्र 35 वर्ष निवासी ज्वालाजी वार्ड महाराजपुर के कब्जे से चोरी गया एंड्रोयड
मोबाईल जब्त किया गया है। बताया गया कि ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर निवासी सेवा
निवृत्त चिकित्सक के घर से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर लिया था। जिसकी
शिकायत महाराजपुर थाना में की गई। पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना के दौरान मोबाईल
की लोकेशन के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर पूंछतांछ की गई। जिसने अपना नाम लल्लु
नंदा निवासी ज्वालाजी वार्ड महाराजपुर का होना बताया जिसने घटना दिनांक को मोबाईल
रात्रि में घर में घुसकर मोबाईल चोरी करना बताया। मोबाईल जप्त कर आरोपी को
न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक सुभाष बघेल थाना प्रभारी महाराजपुर, सहायक उप
निरीक्षक चित्रराज, बागड़े, रमेश पाल, प्रधान आरक्षक चैनसिंह, रमेश
यादव, आरक्षक शिवा
नाविक, रमेश
सिंगरौरे, प्रियांस
पाठक एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment