सुरक्षा गार्ड पर हमला कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, July 25, 2023

सुरक्षा गार्ड पर हमला कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार


मंडला - विगत दिवस औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के सनमुख कंपनी में एक सुरक्षा गार्ड की हैमर से प्राण घातक हमला किया गया था, जिसमें सुरक्षा गार्ड पंचम पटेल गंभीर घायल हो गया  और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी शिकायत मनेरी चौकी पुलिस में दर्ज कराई गई है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तालाश पुलिस कर रही थी। पतासाजी के दौरान हत्या करने वाला आरोपी मनेरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  

जानकारी अनुसार विजय गुर्जर पिता जगवीर गुर्जर 56 वर्ष साकिन ताजपुर चौकी उजारी थाना सहजनगरी जिला अमरवाह उ.प्र. हाल सनमुखा कपंनी मनेरी द्वारा चौकी मनेरी में अज्ञात व्यक्ति के सनमुखा कपंनी मनेरी की वाउन्ड्री वाल के उपर से कंपनी के अंदर आकर गार्डरूम में पंचम पटेल के साथ मारपीट करने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया था। जिस पर चौकी मनेरी में अपराध धारा 457, 511, 324 भा.द.वि. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  दौरान इलाज के आहत पंचम लाल लोधी की 20 जुलाई को मृत्यू हो गई और इस मामले में धारा 302 ताहि का इजाफा किया गया।   

पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले में आरोपी के गिरफ्तार कर मामले के खुलासा करने के लिए निर्देशित किये गये थे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास सुश्री आकांक्षा परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी एवं पुलिस चौकी मनेरी में टीम गठित कर लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश पता साजी की जा रही थी, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीबी फुटेज खंगाले जा रहे थे। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा अन्य तकनिकी साक्ष्यों का भी बारिकी से अध्ययन किया जा रहा था। 

प्राप्त तकनिकी साक्ष्यों एवं अज्ञात आरोपी का कद काठी के संबंध मे सनमुखा कपंनी मनेरी में गार्डो से पूछताछ के दौरान आये तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध सुशील  पटेल को पकड़कर घटना के संबंध मे बरीकी व सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें सुशील पटेल द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया जो आरोपी सुशील कुमार लोधी पिता चोखे लाल लोधी उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम लहगी थाना बरेला जिला जबलपुर से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा (हैमर) आलाजर को जप्त कर 24 जुलाई को  गिरफ्तार कर न्यायालय निवास पेश किया गया है। 

इस कार्रवाई में में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक एस राम मरावी, उप निरीक्षक रवि चौहान, सहायक उप निरीक्षक मनोज सेन, प्रधान आरक्षक नारायण उइकेप्रकाश यादवआरक्षक अनुपम तिवारी, रोहित कुशवाहा, कैलाश उपाध्याय, प्रशांत अवस्थी, महिला आरक्षक  प्रियंका मिश्राआरक्षक उमेश पटेल, चालक आरक्षक विजय एंव सायबर सेल से सुरेश भटेरे कि विशेष भूमिका रही।




आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।





No comments:

Post a Comment