स्कूल भवन का जर्जर छज्जा छात्र पर गिरा, छात्र गंभीर रूप से घायल एक पैर हुआ फैक्चर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, July 4, 2023

स्कूल भवन का जर्जर छज्जा छात्र पर गिरा, छात्र गंभीर रूप से घायल एक पैर हुआ फैक्चर


🖋️ विदीप सिंह मरकाम


मंडला (NEWS WITNESS) - इनदिनों जिले की कई शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिससे भवन से कोई हादसा ना हो, और बच्चों को कोई नुकसान ना पहुंचे, लेकिन जिले की शैक्षणिक संस्थाओं की मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिम्मेदारों की इस लापरवाही का खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। एक ऐसा ही मामला लापरवाही का विकासखंड बिछिया के शासकीय प्राथमिक शाला बिरसा के स्कूल भवन का सामने आया है। जहां स्कूल भवन का जर्जर छज्जा सोमवार सुबह स्कूल समय में एक कक्षा तीसरे के छात्र के ऊपर गिर गया। जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया और छात्र का एक पैर फैक्चर भी हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।


तीसरी कक्षा के छात्रा के ऊपर गिरा छज्जा :

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बताया कि बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरसा में कक्षा तीसरी में पढऩे वाला छात्र पंकज झारिया शासन, प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो गया है। यहां जिम्मेदार लापरवाही बरतते हुए अनदेखी किये है। जिसके कारण छात्र इस दुर्घटना का शिकार हो गया।  छात्र पंकज के ऊपर स्कूल भवन का छज्जा गिर गया। 


छात्र का पैर हुआ फैक्चर :

बताया गया कि विकासखंड बिछिया के शासकीय प्राथमिक शाला बिरसा का स्कूल भवन जर्जर है। जिसमें स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस जर्जर भवन का छज्जा भी जर्जर था, जिसका शिकार छात्र पंकज सोमवार सुबह करीब 11 बजे हो गया। यह घटना तब हुई जब स्कूल लगा था। इस घटना में छात्र पंकज झारिया जर्जर छज्जे की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया, मासूम बच्चे का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। 


विधायक नारायण सिंह पट्टा ने विभाग की बैठक में रख चुके मुद्दा :

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बताया कि जिले में विभागों की हर बैठक में इस विषय को रखता हूँ लेकिन मप्र की यह संवेदनहीन सरकार नौनिहालों की जान की दुश्मन बन चुकी है। गैरजरूरी कार्यक्रमों में शिवराज जी करोड़ो अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं लेकिन बच्चों की सुरक्षा और भविष्य के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं। जिला मुख्यालय के कटरा हॉस्पिटल में भर्ती इस मासूम बच्चे को देखने पहुंचे और परिजनों का ढाढस बंधाया। इसके साथ ही उपचार के लिए 10 हजार रुपये की राशि स्वेच्छानुदान मद से देने का वादा किया। इस मासूम बच्चे की पीड़ा असहनीय है।

 

No comments:

Post a Comment