![]() |
चोर ने की थी लगभग 60 हजार का माल पार |
मंडला (NEWS WITNESS)- महाराजपुर पुलिस को मिली सफलता चोरी के माल के साथ चोर गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवम मरावी निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर के द्वारा महाराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया की पी. एच ई. ऑफिस की गोदाम की रखवाली का काम करता हूँ। 2 जुलाई को रात 8 बजे अपनी डियूटी पर पी. एच. ई ऑफिस की स्टोर में रखवाली करने गया था। करीबन रात्रि 11 बजे गोदाम की के किनारे लोहे बजने की आवाज आई तो आवाज तरफ जाकर देखा तो एक व्यक्ति गोदाम मे रखे सामान हेडपंप को बाउड्रीवाल की जाली के ऊपर से दूसरी उठाकर फेक रहा था। मैं चिल्लाया तो वह व्यक्ति बाउड्रीवाल मे लगी जाली को कूदकर भाग गया।
गोदाम मे सामान को चैक किया तो गोदाम मे रखे 10 लोहे
पेडिस्टर एंव 05 नग हेड नही थे। कोई अज्ञात चोर ने चोरी
कर लिया है जिसकी कीमती करीबन 60000/ रूपये
है। थाना महाराजपुर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया और तत्काल घटना स्थल
पी.एच.ई. ऑफिस जांच के लिए पहुंची जहाँ जांच विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर की
सूचना पर आरोपी रंजीत उर्फ बबलू कुशराम पिता चंदर सिंह कुशराम उम्र 30 वर्ष निवासी बर्राटोला डूंडा थाना
नैनपुर से पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपी के
कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशीयल रिमांड पर भेजा
गया। कार्यवाही में निरीक्षक सुभाष बघेल थाना प्रभारी महाराजपुर, सहायक उप निरीक्षक रमेश पाल, चित्रराज बागड़े, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र उइके, आरक्षक रमेश सिंगरौरे, प्रियांस पाठक,
शिवा
नाविक,
चालक प्रशांत चौबे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment