![]() |
पति के दोनो पैर कटे, पत्नी भी चोटिल |
मंडला - नैनपुर के
ग्राम अलीपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हादसे में घायल युवक को देखकर
किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएगे,
हादसे इतना भयानक था कि युवके के दोनो पैर ट्रक की चपेट में आने से
चटनी की तरह पिस गए। बता दे कि इंसान के जीवन का कोई मोल नहीं है, आए दिन हो रही दुर्घटना के
बावजूद ट्रक चालक रफ्तार को लेकर मदहोश नजर आ रहे है। उन्हे किसी की जिंदगी से को
मोह नहीं है। बेकसूर मुसाफिर आए दिन भारी वाहनों को चपेट में आकर कहीं अपने बेटे
को तो कही अपने पति को खो रहे हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ वाकिया नैनपुर थाने
के अंतर्गत आने वाले ग्राम अलीपुर के पास हुआ। जहां सड़क मार्ग पर एक बेलगाम ट्रक
की रफ्तार ने एक दंपति को अपनी चपेट में लेकर कम से कम 100 मीटर तक घसीटा।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोगों के चिल्लाने के बाद भी ट्रक
चालक अनसुना करता रहा। पति पत्नी दो गाड़ी सहित रोड में ट्रक में फंसे घसीटते रहे
और नतीजा यह हुआ कि उस नौजवान युवक ने अपने दोनो पैर हादसे में पिस गए। हादसा इतना
भयानक था कि लोगों का दिल दहल गया। युवक रोड किनारे पड़ा रहा, दोनो पैर घुटनों के नीचे से
अलग हो गए, पत्नी
अलग रो रो कर चिल्लाती रही, मेरे पति
को बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने और समाज सेवी दीपक शर्मा द्वारा फोन कर पुलिस को
सूचना दी। तब कहीं जा कर गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को चंपा शर्मा एंबुलेंस में
सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल पति को तुरंत रैफर कर दिया। उसके बाद पत्नी को भी मंडला रैफर कर दिया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जबलपुर मेडिकल रैफर किया गया था जहाँ इलाज के दौरान पति शिव राम मसराम कि मौत होने की खबर प्राप्त हो रही है । बाइक चालक थाना क्षेत्र बम्हनी बंजर के ग्राम धनपुरी चौंकी पांडीवारा का रहने वाला था। घायल का नाम शिव राम मसराम और पत्नी सरोज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है आगे की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment