दो बदमाश बाइक से आए और महिला का बैग छीनकर भागे - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 12, 2023

दो बदमाश बाइक से आए और महिला का बैग छीनकर भागे

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को

मंडला - थाना कोतवाली में फरियादी शिवम कछवाहा निवासी रामबाग ने शिकायत दर्ज कराकर बताया की 07 जुलाई को दिन में अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल से मंडला आए हुए थे। जिसके बाद फरयिादी चिलमन चौक से पुलिस पेट्रोल पम्प पेट्रोल डलवाने के लिए आ रहे थे, इसी दौरान चौपाटी के सामने पीछे से एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आये और मेरी मोटर सायकल में पीछे बैठी पत्नी छाया कछवाहा के हाथ में रखा हेण्ड बैग छिनकर वहां से तेजी से भाग गये। बताया गया कि आरोपी महिला से बैग छिनना, जिससे छाया कछवाहा मोटरसाईकिल से अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे उसके दाहिने पैर में चोट आई है। फरयादी ने बताया कि जब वे दोनो भाग रहे थे तब मैने उन्हें देखा था गाड़ी में इशान यादव और विशाल पटेल थे। दोनो यही मंडला के रहने वाले है। इसलिए में दोनो को जानता हूं। बैग में करीब 400 रूपये और मोबाईल रियलमी कम्पनी का नार्जो 10 माडल का एण्ड्राईड फोन कीमती करीबन 12 हजार रूपए थे। फरयादी की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि के तहत अपराध कायम कर तलाश शुरू की गई। आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि विशाल उर्फ विक्की पटेल एवं ईशान यादव लालीपुर तरफ मोटरसाईकिल से जा रहे है। 

जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर लालीपुर चौराहा में पकड़ कर पूछताछ की गई। जिन्होने उक्त घटना को दोनो के द्वारा अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों से चोरी किया गया पर्स एवं पैसे और आरोपियों द्वारा घटना स्थल में प्रयुक्त बाईक होंडा ड्रीम न्यू जब्त की गई। पुलिस ने मोबाईल के संबंध में पूछे जाने पर मोबाइल दो हजार रूपये में बेचना बताये। दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में मोबाईल खरीदने वाले आरोपी की तलाश मंडला पुलिस द्वारा की जा रही है।   इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक लक्ष्मी पुष्पकार, आरक्षक अमित गरयार, मानसिंह, सुंदर भलावी, संतराम भलावी, केशव मरावी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment