कार और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 5, 2023

demo-image

कार और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

IMG_20230705_202703
NH -30  ग्राम औराई में इनोवा कार और बाइक की जोरदार टककर 

मंडला (NEWS WITNESS) - नेशनल हाईवे 30 में मौत का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन NH30 में हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार की शाम करीब 06 बजे मंडला बिछिया नेशनल हाईवे 30 में एक चौपहिया वाहन और मोटरसाईकिल की जबरदस्त भिंडत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। 

IMG_20230705_202911
जानकारी अनुसार बिछिया थाना अंतर्गत एनएच 30 के ग्राम औराई में एक इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1947 और मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 51 एमजी 2985 की जोरदार टककर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बाईक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाईक सवार घायल है।  बिछिया थाना प्रभारी खेम सिंह पन्द्रो ने बताया कि एक बाइक में दो लोग सवार होकर मंडला से बिछिया की ओर जा रहे थे।
IMG_20230705_202742

इसी दौरान तेज रफ्तार में एक इनोवा कार जो रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही थी। इनोवा कार और मोटरसाईकिल की  ग्राम औराई में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल है। जिसे तत्काल बिछिया अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। घायल युवक का उपचार चल रहा है। फिलहाल बिछिया पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


IMG-20230703-WA0007


No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *