मंडला - जिले के
निवास जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल
होने जा रही बस का ब्रेक फैल होने से एक बुजुर्ग महिला चंद्रवती बाई पति द्वारका
झारिया 60 वर्ष
ग्राम मेढी की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में सरपंच सचिव
सहित तीन लोग मामूली घायल हुए थे। बाकी सभी सुरक्षित हैं। घटना शहडोल जिले के
अंतर्गत सिंगपुर थाना क्षेत्र के पथखई घाट की बताई गई थी। शव को पोस्टमार्टम आदि
औपचारिकताओं के बाद एम्बुलेंस से निवास के मेढ़ी ग्राम शनिवार देर रात्रि को पहुंचाया
गया। जिसके बाद रविवार
को बुजुर्ग महिला का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्ति धाम में किया
गया। अंतिम संस्कार में कांग्रेस निवास विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक सहित
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पहुंचे ओर शोकाकुल परिवार को सत्वना दी।
50 हजार की
दी गई तात्कालिक सहायता :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंडला डॉ श्रीनाथ सिंह ने
बताया की मृतक के परिवार को तात्कालिक तौर पर रेडक्रॉस से 25 हजार एवं स्वास्थ्य विभाग
की ओर से 25 हजार की
सहायता राशि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिंधियों ने चेक के माध्यम से मृतक के परिजन
को दी हैं।
निवास विधायक ने दी 10 हजार की आर्थिक सहायता:
बताया गया कि रविवार को सड़क हादसे में ग्राम मेढ़ी निवासी बुजुर्ग
महिला चंद्रवती बाई पति द्वारका झरिया की मौत के बाद उनकी अंतिम संस्कार पर
वर्तमान निवास विधायक पहुंचे ओर सबसे पहले इस हादसे को दुखद बताया। उन्होंने
परिवार को सत्वना देते हुए शोक प्रगट किया। इसके साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार
को दस हजार रुपए नगद देकर आर्थिक सहायता की राशि दी। वही उन्होंने कहा की मेरे
द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा जायेगा ओर मृतक परिवार के परिजन को अधिक
से अधिक आर्थिक सहायता राशि देने की बात की जायेगी।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment