शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को राजस्थान ले गया युवक, पुलिस ने युवक को राजस्थान से किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, July 18, 2023

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को राजस्थान ले गया युवक, पुलिस ने युवक को राजस्थान से किया गिरफ्तार


मण्डला - जिले के विकासखंड नारायणगंज के टिकरिया थाने में फरयादी माँ ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में फरयादी माँ ने बताया कि विगत 24 दिसंबर 2022 की रात्रि करीब 11 बजे उनकी बेटी बिना बताए कहीं चले गई। घर से जाते समय उसने फरयादी माँ का मोबाईल और नगदी 16 हजार रूपए भी साथ ले गई। घर से जाते समय सुमन (बदला हुआ नाम) काला रंग का सलवार सूट पहनी है और साथ में अन्य कपड़े भी लेकर गई है। बेटी सुमन का रंग सावला है। जिसे क्षेत्रीय भाषा हिन्दी बोलना आता है। फरयादी माँ ने बताया कि लड़की ने अपने नाक, कान, गले में कुछ नहीं पहनी है। जिसे रात्रि मेंं आस पास तलाश किया गया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद फरयादी माँ के दामाद ने अपने फोन से डायल  100 को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी लड़की की तालश की, लेकिन लडकी कहीं नहीं मिली। फरयादी माँ ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। युवती की गुमशुदगी के प्रकरण की विवेचना के दौरान नाबालिग को 15 जुलाई को राशि केवल्स प्रायवेट लिमिटेड के पीछे स्थित टपरा थाना चौपानकी जिला भिवाडी राजस्थान से संदेही अभिषेक भारतीय के कब्जे से दस्तयाब किया गया। जिसके बाद लड़की के कथन लिए गए, जिसमें उसने अभिषेक भारतीय के साथ शादी करने के इरादे से घर से जाना बताई। अपहृता के कथनानुसार धारा 366 भादवि के तहत अपराध आरोपी अभिषेक भारतीय के विरूद्ध उक्त धाराओं का ईजाफा किया गया है। आरोपी अभिषेक भारतीय पिता अशोक भारतीय जाति बैगा 21 वर्ष निवासी बडी खैरी थाना कोतवाली जिला मंडला के द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का अपराध सिद्ध हुआ है। जिसके बाद आरोपी को 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई। मामले की विवेचना की जा रही है। इस कार्रवाई में एस एल मरकाम थाना प्रभारी, उप निरीक्षक संजीव उइकेसहायक उप निरीक्षक विभा खानआरक्षक देवेंद्र धुर्वे, सुरेश भटेरे, सूर्यचंद बघेल (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


आवशयकता

प्रदानदेश का एक प्रमुख ग्रामीण विकास पर काम करने वाला  NGO हैजो राज्यों में काम कर रहा है। यहाँ कम से कम साल से अधिक अनुभव वाली महिला प्रोफेशनल्स की आवशयकता है। चयनित उमिद्वारो को रू. 8.6 लाख वार्षिक CTC दिया जायेगा। इक्छुक उम्मीदवार

http://www.pradan.net/join-us/#careers लिंक क्लिक कर के 30 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।


No comments:

Post a Comment