करंट लगने से बिजली के खंभे से गिरने से युवक की मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, July 1, 2023

करंट लगने से बिजली के खंभे से गिरने से युवक की मौत


निवास/मंडला (NEWS WITNESS) - निवास थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम डाला में बिजली की लाइन सुधारते वक्त एक युवक को करंट लगने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणगंज जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम डाला में कुछ घरों में बिजली बंद थी। वही उसके सुधार के लिए राजेंद्र पिता अनूप कुलस्ते उम्र 35 वर्ष निवासी जेवरा जो लाइट सुधारने का कार्य करता हैं। 

उसे बुलवाया गया वही राजेंद्र द्वारा खंबे में चढ़कर बिजली का सुधार कार्य कर रहा था तभी अचानक से राजेंद्र को बिजली का करंट लगा और राजेंद्र नीचे गिर गया जिसके उसकी मौत हो गई है। 

बताया गया की ऊपर से गिरने से राजेंद्र के सर में चोट आई थी वही हाथ भी जल गया था। घटना की जानकारी 100 डायल को दी गई जानकारी मिलते ही डायल 100 से आरक्षक बुद्ध सेन मरावी एवं पायलट आनंद महोबिया मौके पर पहुंच है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।


रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे 

(निवास) 9407318086


No comments:

Post a Comment