मण्डला (NEWS WITNESS) - जिला के मोहगाव थाना अंतर्गत बाढ़ के पानी से उफनते नाले को पार
करते समय 1 महिला और 2 पुरुषों के बहने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चाबी के रोहा नाला के पुल पर बाढ़ का
लगभग 2 फीट ऊपर पानी होने के बाद भी 2 पुरुष और 1
महिला अपने जान को जोखिम में डाल पुल को पार कर रहे है। तभी अचानक पार करते समय तीनों अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में बह जाते है। जिसका मौके पर
मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस हादसे में दोनों पुरुष तो बच जाते हैं लेकिन महिला बह
जाती है है। मोहगाव थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने न्यूज़ विटनेस को जानकारी देते
हुए बताया की दसिया बाई पति नानूराम मरावी उम्र 35 निवासी झंडा टोला चाबी तेज बहाव
में बह गई है। जिसका अभी तक कुछ भी पता
नहीं चला है, फिलहाल तलाश जारी है।

No comments:
Post a Comment